दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया, तीन फरार - ग्रेटर नोएडा वांछित आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के झट्टा अंडरपास के पास से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो वांछित चल रहा था. जिसके पास से पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल, गड़ासा और रस्सी बरामद किया है.

knowledg park police of greater noida arrested wanted accused
नॉलेज पार्क थाना

By

Published : Mar 1, 2021, 11:12 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा गौवध के अभियोग के 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया है. 26 फरवरी को थाना नॉलेज पार्क गौतमबुद्धनगर पुलिस को आगरा से दिल्ली जाने वाले एक्सप्रेस-वे मार्ग पर सेक्टर 160 के सामने एक्सीडेंटल इनोवा कार में प्रतिबंधित मांस मिला था. इस घटना में वांछित अभियुक्त इसरार निवासी मऊखेड़ा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर को चोरी की बिना नम्बर की चोरी की मोटरसाइकिल के साथ झट्टा अंडरपास से आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है.

नालेज पार्क पुलिस ने वांछित को गिरफ्तार किया


ये भी पढ़ें:-जींद के एक पोल्ट्री फार्म पर बैठकर हो रहा था दिल्ली कोर्ट का पेपर लीक, 3 आरोपी काबू


एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी और उसके अन्य साथी एक्सीडेंट के बाद कार को मौके से छोड़कर भाग गए थे. इनकी तलाश गाड़ी नंबर और गाड़ी से बरामद मोबाइल के आधार पर किया गया. जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, तीन अभी फरार हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. पकड़ा गया आरोपी इससे पूर्व भी कई मामलों में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें:-हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिजनों को एक साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details