दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में कुत्ताें से लग रहा डर, बच्चे काे काटने का वीडियाे वायरल - नोएडा में कुत्तों का आतंक से परेशान हैं सोसाइटी के लोग

नोएडा में इन दिनाें स्ट्रीट डॉग का आतंक है. आए दिन ये कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज 2 सोसाइटी का है, जहां एक बच्चे पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. सोसाइटी के लाेगाें का कहना है बिल्डर, प्रशासन पुलिस से शिकायत करने के वावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है.

नोएडा
नोएडा

By

Published : Jul 4, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सोशल मीडिया पर इनदिनाें ग्रेटर नोएडा काे एक वीडियाे वायरल हो रहा है. वेस्ट के इको विलेज 2 सोसाइटी का वीडियाे है जहां एक बच्चे पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर उसके सीने व हाथ काे बुरी तरह से घायल कर दिया. सोसाइटी के लाेगाें का कहना है बिल्डर, प्रशासन पुलिस से शिकायत करने के वावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. स्ट्रीट डॉग की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है. पांच-छह कुत्ते झुंड में रहते हैं. बच्चे ज्यादातर इनका शिकार हो रहे हैं. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच हाेने की पुष्टि नहीं करता है.


स्ट्रीट डॉग का आतंक इस कदर है कि शाम ढलते ही लोग घरों से निकलना बंद कर देते हैं. बच्चे खेलने के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं. उनके मां-बाप उन्हें बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं और वे अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 15 दिनों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग कुत्ते के हमलो का शिकार हो चुके हैं. इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी मनीष कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी से भी बात की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाल पाया है.

नोएडा में कुत्ताें से लगता डर.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज, स्टेलर जीवन, लारेजिडेसिया, पामओलंपिया, गौर सिटी समेत ग्रेटर नोएडा के अल्फा, बीटा, गामा, सिग्मा, सेक्टर-36, 37 डेल्टा, स्वणनगरी समेत अन्य सेक्टरों में कुत्तों के आतंक से लोग खौफजदा हैं. लोगों का कहना है कि कुत्तों का स्वभाव ही बदल गया है. लोगों को देखते हुए काटने को दौड़ता है. गौर सिटी के रेजिडेंस तो कुत्तों की समस्याओं को लेकर कैन्डल मार्च तक निकाल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details