नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में 9वीं से लेकर 12वीं तक के सरकारी स्कूल खुल गए हैं. तमाम स्कूल कोरोना की तीसरी लहर में बंद चल रहे थे. स्कूलों को खोलने की इजाजत प्रशासन से मिलते ही कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए स्कूल खोल दिए गए. छात्रों को यह भी बताया गया कि आज से ऑनलाइन क्लास बंद की जाती हैं और ऑफलाइन क्लास शुरू की जा रही है.
आज से उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं. स्कूल और कॉलेज में कोविड प्रोटोकॉल के तहत छात्रों की एन्ट्री कराई जा रही है. छात्रों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाकर आने का निर्देश दिया गया है.