दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गलत इलाज से महिला की माैत मामले में जेवर पुलिस ने दाे झाेलाछाप डॉक्टराें काे किया गिरफ्तार

हाइटेक सिटी नोएडा में बिना मेडिकल डिग्री के डॉक्टर बन इलाज किया जा रहा है. इन कथित डॉक्टर के गलत दवाओं के कारण ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना में एक महिला की मौत हो गई. मृतका के भाई ने थाने पर तहरीर दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कई आरोपी अभी फरार हैं.

नोएडा में दो आरोपी फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार.
नोएडा में दो आरोपी फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार.

By

Published : Apr 6, 2022, 9:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने बिना चिकित्सा डिग्री के उपचार करने के आराेप में दाे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. धारा 304 आईपीसी, धारा 15(2),15(3) इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 में वांछित चल रहे अभियुक्त कैलाश व राजेन्द्र सिंह काे अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया. कथित रूप से उसके द्वारा किये गये इलाज से मृत राखी के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था.

मामले में अन्य कई लोगो को भी नामजद किया गया है, जो फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रहे हैं. आराेप के अनुसार कथित डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई थी. इस संबंध में एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा 31 मार्च को जितेंद्र की बहन को बुखार के दौरान बिना चिकित्सा पद्धति अधिपत्र के उपचार करने कारण उसकी माैत हो गयी थी.

नोएडा में दो आरोपी फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ेंःग्रेटर नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली, सात गिरफ्तार

इस सम्बन्ध में जेवर थाना में धारा 304 आईपीसी धारा 15(2),15(3) इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के तहत मामला पंजीकृत किया गया था. जिसके तहत गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. अन्य अभियुक्ताें की तलाश की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details