नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने बिना चिकित्सा डिग्री के उपचार करने के आराेप में दाे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. धारा 304 आईपीसी, धारा 15(2),15(3) इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 में वांछित चल रहे अभियुक्त कैलाश व राजेन्द्र सिंह काे अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया. कथित रूप से उसके द्वारा किये गये इलाज से मृत राखी के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था.
मामले में अन्य कई लोगो को भी नामजद किया गया है, जो फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रहे हैं. आराेप के अनुसार कथित डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई थी. इस संबंध में एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा 31 मार्च को जितेंद्र की बहन को बुखार के दौरान बिना चिकित्सा पद्धति अधिपत्र के उपचार करने कारण उसकी माैत हो गयी थी.