दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida हत्या कांड: गौरव चंदेल के घर पहुंचे IG और कमिश्नर

गौर सिटी निवासी गौरव चंदेल हत्या कांड को लेकर पीड़ित परिवार से आज IG मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने परिजनों की बात को सुना और यथा संभव सहायता का आश्वासन दिया.

IG and police Commissioner reached Gaurav Chandel house in Gaur City at noida
गौरव चंदेल के घर पहुंचे IG और कमिश्नर

By

Published : Jan 10, 2020, 5:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौरव चंदेल हत्या कांड को लेकर पीड़ित परिवार से आज IG मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पहुंचे. पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर घटना की रात उलझने और सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

गौरव चंदेल के घर पहुंचे IG और कमिश्नर


साथ ही पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से घर के एक सदस्य को नौकरी, मुआवजा और उनके बच्चों की फ्री एजुकेशन की मांग की है. इसके साथ ही यहां के निवासियों ने गौर सिटी और आस-पास के एरिया में पब्लिक लाइट के साथ स्ट्रीट लाइट लगवाने की भी मांग की है.


ये था मामला
बीती 6 जनवरी की रात को थाना फेस-3 क्षेत्र में पर्थला चौक से आगे नाले के पास सर्विस रोड पर गौरव चंदेल का शव मिला था. घटना के बाद पुलिस की लापरवाही का जिक्र लोगों इस कद्र दिखा कि मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों को लेना पड़ा. इसी कड़ी में आज पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार और मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम मिलने के लिए पंहुची. जहां पीड़ित परिवार को सुना और उनकी मांगों को शासन प्रशासन तक पंहुचाने की बात कही. वहीं दोनो अधिकारियों ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम ने बताया कि घटना से सम्बंधित हम जांच और कार्रवाई कर रहे हैं. पीड़ित परिवार ने आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति के लिए नौकरी, और उनके छोटे बेटे की फ्री एजुकेशन की मांग की है, जोकि हमने नोट किया है और उसे प्रशासन को भेजेंगे. वहीं, आईजी मेरठ रेंज अलोक कुमार ने बताया कि जिले में नए थानों की मांग शासन ने स्वीकृत की है और उस स्थान पर स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाईट और पब्लिक लाइट की मांग की है जोकि शाम और रात के अंधेरे को दूर किया जा सके. इस पर कमिश्नर द्वारा कार्रवाई जल्द ही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details