दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दनकौर: पत्नी को फोन पर तलाक दे साली से कर ली शादी! - noida news

दनकौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाली महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. वहीं इस मामले में एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Husband gave triple talaq on phone in Dankour
फोन पर तीन तलाक

By

Published : Jan 3, 2020, 11:33 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दनकौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाली महिला की शिकायत है कि इसके शौहर ने इसको फोन पर ही तीन तलाक दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, शौहर अब अपनी दो बेटी और बेटे समेत पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता बल्कि अपनी साली के साथ उसने धोखे से कोर्ट मैरिज कर ली.

फोन पर तीन तलाक

इस बात की जानकारी जब पत्नी को हुई तो उसने कोर्ट में अपील कर मैरिज को खारिज करवा दिया. अब शौहर अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित का आरोप है कि उसको शौहर ने उसे भी धोखा दिया और उसकी छोटी बहन को भी धोखा दिया है. पीड़िता पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की मांग कर रही है.


एसपी देहात रणविजय सिंह ने की पुष्टि
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि दनकौर से आई इस महिला ने अपने पति पर तलाक देने और उसे जान से मारने की धमकी की शिकायत दी है. इस पूरे मामले को फैमिली सेल में भेजा जा रहा है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने फैमिली सेल में मामले को भेज दिया है और जांच कर दोषी शौहर के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details