दिल्ली

delhi

नोएडा के बॉर्डर पर चक्का जाम का नहीं दिखा कोई असर

By

Published : Feb 6, 2021, 4:44 PM IST

किसानों द्वारा चक्का जाम किए जाने के संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में किसानों द्वारा चक्का जाम नहीं किया गया है, पर एहतिहात के रूप में पुलिस फोर्स सभी जगहों पर तैनात की गई है.

Heavy police force deployed for security at chilla bordar
नोएडा के बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किये गये है

नई दिल्ली/नोएडा: कृषि कानून के विरोध में किसानों का धरना-प्रदर्शन लगातार दिल्ली, नोएडा के साथ तमाम जगहों पर किया जा रहा है. नोएडा में जहां 58 दिनों तक भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने धरना प्रदर्शन चिल्ला बॉर्डर पर किया. वहीं अब गौतमबुद्ध नगर जिले के अंदर कहीं पर भी किसानों की तरफ से कृषि बिल का विरोध नहीं किया जा रहा है, लेकिन जिले के जितने भी बॉर्डर दिल्ली से लगे हुए हैं सभी जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. किसानों द्वारा शनिवार को 12 से तीन बजे तक चक्का जाम किए जाने की घोषणा के बाद से पुलिस अपने आप को अलर्ट पर रखते हुए सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में तैनात रही. सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है और उच्च अधिकारी सभी बॉर्डर की मॉनिटरिंग करने में लगे रहे.

जिले के जितने भी बॉर्डर दिल्ली से लगे हुए हैं सभी जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए

पुलिस विभाग हाई अलर्ट पर आ गई

कृषि कानून के विरोध में किसानों की तरफ से लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया जा रहा है. साथ ही किसान सरकार पर दबाव बनाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं. पूर्व में जहां किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के साथ ही लाल किले पर झंडा फहराने का काम किया और कई जगहों पर तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद से पुलिस विभाग हाई अलर्ट पर रही.

चक्का जाम का नोएडा में नहीं असर

वहीं एक बार फिर किसानों ने शनिवार यानी आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 3 घंटे का सांकेतिक चक्का जाम करने की घोषणा की गई थी. जिसे देखते हुए पूरे NCR के साथ ही गौतमबुद्ध नगर में पुलिस प्रशासन अपने आप को अलर्ट पर रखे रही. दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने के साथ ही किसानों पर नजर रखा जा रहा है और किसी के भी द्वारा कहीं पर चक्का जाम या कानून व्यवस्था तोड़ने का प्रयास न किया जा सके. इसके लिए उच्च अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. चक्का जाम का गौतमबुद्ध नगर में कहीं पर भी असर देखने को नहीं मिला है. साथ ही सभी बॉर्डर पर ट्राफिक पूरी तरीके से स्मूथ है और आम दिनों की तरह चल रहा है.

कृषि कानून के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार दिल्ली, नोएडा के साथ तमाम जगहों पर किया जा रहा है
एडिशनल डीसीपी बोले, सामान्य हैं हालात
किसानों द्वारा चक्का जाम किए जाने के संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में किसानों द्वारा चक्का जाम नहीं किया गया है, पर एहतिहात के रूप में पुलिस फोर्स सभी जगहों पर तैनात की गई है. सिविल पुलिस के साथ ही आईटीबीपी के जवान भी लगाए गए हैं और पूरी तरीके से सभी बॉर्डर पर अधिकारी निगरानी करने में लगे हुए हैं ताकि किसी के भी तरफ से कानून न तोड़ा जा सके. सभी जगहों पर स्थिति सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details