दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: कोरोना संबंधित सर्वे करने टीम पहुंची तुगलपुर, लोगों को किया जागरूक

ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संबंधित सर्वे करने पहुंची. टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया. अगर कोई कोरोना संक्रमित के संपर्क में आता है तो टीम उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन के लिए भेज देती है.

health department survey team go to tugalpur in greater noida for corona
कोरोना से संबंधित सर्वे करने टीम पहुंची ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर

By

Published : Apr 28, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 8:33 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में सर्वे किया जा रहा है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर क्षेत्र पहुंची. टीम ने वहां घर-घर जाकर कोरोना से संबंधित सर्वे किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से एक अधिकारी ने बताया कि वह उन जगहों पर जाती है, जहां कोरोना से संक्रमित दो पॉजिटिव केस मिलते हैं.

कोरोना से संबंधित सर्वे करने टीम पहुंची ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर



2 केस मिलने पर होता सर्वे

टीम उस जगह के 3 किलोमीटर के एरिया में घर-घर जाकर सर्वे करती है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से संपर्क में ना आ रहा हो. अगर कोई बाहर से आता है तो उसकी जानकारी नोट करके क्विक रेस्पॉन्स टीम को दी जाती है. टीम उक्त व्यक्ति को 14 दिनों कि लिए क्वारंटाइन के लिए भेज देती है.

सर्वे की टीम में महिलाएं भी शामिल

सर्वे टीम में आंगनबाड़ी आशा वर्कर समेत कई सरकारी महिला कर्मचारी शामिल होती हैं. जो घर-घर जाकर सर्वे करती हैं और उनको कोरोना के प्रति जागरूक करते है. दिनभर सर्वे करने के बाद रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अधिकारी को भेजी जाती है.


'सभी को साथ मिलकर करना होगा काम'

तुगलपुर में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी तेजा गुर्जर ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हमारे यहां और तुगलपुर कस्बे में घर-घर जाकर सर्वे किया और सभी का नाम और पता नोट कर लिया हौ. उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस वर्कर इस महामारी में आगे आकर काम कर रहे हैं और आज सभी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details