दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वेतन नहीं मिलने पर गार्ड ने फंसाया पेच, Builder तुरंत पैसा देने काे हुआ राजी - गार्ड ने साेसाइटी के गेट में ताला लगाया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में कई महीने से वेतन नहीं मिलने पर आक्रोशित गार्ड ने सोसाइटी के गेट पर ताला जड़ दिया. सोसाइटी में ताला बंद किये जाने से जब वहां रहने वाले लोग परेशान हुए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड और बिल्डर के बीच मध्यस्थता करवाकर सोसाइटी के गेट का ताला खुलवाया.

गेट में ताला लगाकर प्रदर्शन करते कर्मी.
गेट में ताला लगाकर प्रदर्शन करते कर्मी.

By

Published : Oct 3, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 6:36 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया जब कई महीने से वेतन न पाने के चलते सोसाइटी के गार्ड और हाउसकीपिंग (housekeeping) वाले आक्रोशित होकर सोसायटी के गेट पर ताला जड़ दिया. सोसाइटी के गार्ड द्वारा ताला लगाए जाने के चलते वह रहने वाले लाेगाें में हड़कंप मच गया.

लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर थाना पुलिस के साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेंट्रल जोन योगेंद्र सिंह पहुंचे. जिन्होंने गार्डों के साथ सोसायटी(Society) के बिल्डर से वार्ता की. गार्डों द्वारा सोसाइटी का गेट खोला गया. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.

सोसाइटी के गेट पर ताला जड़ने के बाद क्या कहा गार्ड ने देखिये वीडियाे में

ये भी पढ़ेंःपुलिस की तत्परता से बची दो अनमोल जिंदगी, जानिए मामला

ये भी पढ़ेंःनगर पालिका चेयरमैन के भतीजे पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो गिरफ्तार


थाना बिसरख पुलिस का कहना है कि एसीपी की मौजूदगी में बिल्डर द्वारा गार्डों और हाउसकीपिंग (housekeeping) के सभी कर्मचारियों काे वेतन देने की बात कही गई है. मौके पर स्थिति सामान्य है. किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है. पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details