नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक के साथ प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदूषित शहरों में नंबर वन पर ग्रेटर नोएडा और दूसरे स्थान पर नोएडा का AQI दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 408 दर्ज किया गया तो वही नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब दर्ज किया गया है. वायु का स्तर बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि सांस, अस्थमेटिक पेशेंट, फेफड़ों की समस्या होने वाले लोगों को बेवजह घर से निकलने से बचना चाहिए.
ग्रेटर नोएडा में बढ़ा प्रदूषण
सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज़्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है। ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी ( उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 406 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 411 दर्ज़ किया गया है।