नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चार लाख से अधिक नकदी के साथ तमंचा, कारतूस, अंडों से भरी कैरेट और वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल, फिरोज, नदीम, तुषार नागर और विक्रम के रूप में हुई है. ये नोएडा के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के अनुसार, ये बदमाश हरियाणा के सोनीपत के व्यापारी की अंडों से भरे ट्रक को लूट लिया था. चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इन बदमाशों द्वारा 18 दिन पूर्व 13 सितंबर को सोनीपत (हरियाणा) के अंडा व्यापारी का अंडों से लदा हुआ ट्रक लूटा था. इन लुटेरों ने ट्रक के चालक व परिचालक को बंधक बनाकर अंडों से लदा ट्रक लूट लिया था. माल बेचने के बाद ट्रक सेक्टर-58 में छोड़ गए.
अंडों से लदा हुआ ट्रक लुटने वाला गिरोह इस मामले में पीड़ित अंडा व्यापारी ने 14 सितंबर को थाना कोण्डली, सोनीपत (हरियाणा) में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कासना पुलिस ने सिरसा कट से डाबरा जाने वाले रास्ते पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांचों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. ये भी पढ़ें :STF ने रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी थाना ईकोटेक थर्ड ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रहने वाले हैं. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि उसके ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है. अभियुक्तों के कब्जे से अंडा लूट कर बेचने के उपरान्त शेष बचे 4,10,000 रपये नगद, घटना में प्रयुक्त किये गये दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तीन अवैध चाकू, एक मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :घर-घर जाकर लगा रहे थे कोरोना वैक्सीन, पुलिस ने किया गिरफ्तार