नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने दस्तक दे दी. लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण खतरे की ओर इशारा कर रहा है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 और ग्रेटर नोएडा का एयरपोर्ट क्वालिटी इंडेक्स 280 के करीब है. वायु प्रदूषण सरकारी एजेंसियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मौजूदा हालात को देखते हुए EPCA ने डीजल जेनेरेटर पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है. 15 मार्च से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू हो जाएगा, जिसके साथ ही कई तरीके के प्रतिबंध लग जाएंगे.
ग्रेटर नोएडा में दर्ज AQI
सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी ( उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं, जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 258 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 281 दर्ज किया गया है. बता दें कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 275 दर्ज किया गया है.
नोएडा में दर्ज AQI