दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने बसा दिए सेक्टर, लेकिन बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जो सेक्टर बनाया है, उसमें न तो बिजली-पानी की व्यवस्था है और न ही सीवर और नाली का इंतजाम. लोग सालों के जनरेटर और सोलर पैनल के भरोसे लाइट और पंखा चलाने को मजबूर हैं

greater-noida-development-authority-has-set-up-sector-even-basic-facilities-like-electricity-and-water-are-not-available
greater-noida-development-authority-has-set-up-sector-even-basic-facilities-like-electricity-and-water-are-not-available

By

Published : May 21, 2022, 12:14 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 6 प्रतिशत किसानों को जमीन अलॉट की थी, जो अब लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है. लोगों का कहना है कि प्राधिकरण ने जो सेक्टर बनाया है, उसमें न तो बिजली-पानी की व्यवस्था है और न ही सीवर और नाली का इंतजाम.

लोग सालों के जनरेटर और सोलर पैनल के भरोसे लाइट और पंखा चलाने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं, प्राधिकरण ने अब तक ढंग की सड़क भी यहां नहीं बनाई है.

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने बसा दिए सेक्टर, लेकिन बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं

यहां मकान बनाक आबाद हुए लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई राहत नहीं मिली है. प्राधिकरण के अधिकारी आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं.

बिजली और पानी के साथ ही है सीवर की समस्या



बाशिंदों का कहना है कि बार-बार प्राधिकरण के अफसरों से बुनियादी सुविधाएं न होने की शिकायत की तो प्राधिकरण ने यहां मकान बनाकर रहने वालों पर ही पेनाल्टी लगा दी है. मामला मीडिया में आने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी भागते फिर रहे है. इन मामलों के जिम्मेदार अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details