नई दिल्ली/नोएडाः गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) के प्रांगण में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम करेंगे. सीएम के आगमन की जानकारी पहले से ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों को थी, फिर भी वर्तमान यूनिवर्सिटी की बाउंड्रीवॉल को रिपेयर नहीं कराया गया.
जर्जर हालत में है जीबीयू के बाउंड्री वॉल, आज सीएम योगी का है आगमन
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं 50 मीटर की दूरी पर बाउंड्री वॉल अभी भी जर्जर हालत में है.
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी
लापरवाही का आलम इस प्रकार है कि जीबूयू के गेट नंबर 2 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एंट्री करेंगे, लेकिन उससे महज 50 मीटर दूर पर बाउंड्री वॉल जर्जर हालत में है. अधिकारियों की सोच है कि सीएम योगी देर रात को आएंगे इसलिए उनको बाउंड्रीवॉल दिखाई नहीं देगी.
हालांकि, योगी के आने की तैयारी पूरी कर ली गई थी लेकिन उसी जगह पर खानापूर्ति की गई है जहां-जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरेंगे.