दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अब मुंह से ठांय-ठांय नहीं करनी पड़ेगी! गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिले आधुनिक हथियार - modern weapons

राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर पुलिस को आधुनिक हथियार मिले हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था में प्रयोग किए जा रहे हैं.

modern weapons are used by Gautam Buddha Nagar Police
आधुनिक हथियारों से लैस हुई गौतम बुद्ध नगर पुलिस

By

Published : Jan 15, 2020, 7:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर पुलिस को 2019 तक वही पुरानी 3 नॉट 3 की बंदूक मिलती थी, जो एक जमाने पहले युद्ध में प्रयोग की जाती थी. अब एक जमाने बाद पुलिस को आधुनिक हथियार मिले हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था में प्रयोग किए जा रहे हैं.

आधुनिक हथियारों से लैस हुई गौतम बुद्ध नगर पुलिस

शासन द्वारा दिए गए आधुनिक असलहे थाना मोबाइल, पीसीआर और पहरे पर खड़े होने वाले संतरी के साथ ही अधिकारियों के साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मियों को दिए गए हैं.


1914 में पहली बार हुई थी इस्तेमाल


पुलिस को अब तक थ्री नॉट थ्री की बंदूक दी जाती थी. जो कभी चलते समय फंस जाती थी या उसकी गोली मिस हो जाती थी, तब तक वारदात हो जाती थी या बदमाश फरार हो जाते थे. इसलिए इसे हटा दिया गया है. पुलिस को मिली 3 नॉट 3 बंदूक 1914 में पहली बार इस्तेमाल की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details