दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: भाटी-दुजाना गैंग के 128 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

गौतमबुद्ध नगर के डीएम बृजेश नारायण सिंह और एसएसपी वैभव कृष्ण ने इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. 128 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. गैंग की चल-अचल संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा ताकि तीनों गैंग को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके.

gautam budh nagar gangster act
128 लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

By

Published : Dec 30, 2019, 4:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में 128 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से जिले के तीन गैंग रणदीप भाटी, अनिल दुजाना और सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई की है. गैंग की चल-अचल संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा, ताकि तीनों गैंग को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके.

गौतमबुद्ध नगर में 128 लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

'पुलिस सिपाही पर भी मुकदमा'
गौतमबुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि सतवीर नाम का पुलिस सिपाही भी गैंग को मदद करता था. जिसके खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वर्तमान में सिपाही बलिया में पोस्टेड है.

'साल की बड़ी कार्रवाई'
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है. तीनों गैंग को कमजोर करने के लिए चल-अचल संपत्ति को जब्त किया जाएगा. 128 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. ये अभी हत्या, लूट, अवैध उगाही, जमीन कब्जा, दबाव बनाकर कॉन्ट्रैक्ट लेना सहित अन्य मामलों में शामिल पाए गए हैं.
सुंदर भाटी गैंग के 54 मेंबर, रणदीप भाटी गैंग के 40 लोग और अनिल दुजाना गैंग के 33 लोगों और एक पुलिसकर्मी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

'नहीं बख्शा जाएगा कोई'
गौतमबुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण ने इशारो में साफ किया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. जिसकी भी संलिप्ता पाई जाएगी. उनको बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि तीनों संगठित रूप से चल रहे गिरोहों पर पुलिस और प्रशासन की अबतक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details