नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि NCR में 'पर मिलियन पर वीक' कोरोना टेस्टिंग में जिले को अव्वल स्थान मिला है. जिला प्रशासन ट्रैक, आइसोलेट एंड ट्रीट का प्लान तैयार किया गया है.
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एल. वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार को प्रेजेंटेशन दिया गया. जिसमें पर मिलियन पर वीक की रिपोर्ट NCR के सभी प्रदेशों और जिलों ने प्रेजेंटेशन दी. गौतमबुद्ध नगर जिला टेस्टिंग में अव्वल रहा.
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि स्वास्थ विभाग की तरफ से लगातार कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. जिसकी वजह से कोरोना चेन तोड़ने में मदद मिल रही है. इसी तरीके से टेस्टिंग की जाएगी. RTPCR, एंटीजन टेस्ट किट और ट्रू नेट की मदद से रोजाना 3 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य रखा गया है.