नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुध नगर जिले में कोविड-19 महामारी से संबंधित जो भी गाइडलाइन जारी की गई है, उसका जिन लोगों द्वारा गंभीरता से पालन नहीं किया गया, उन लोगों पर पुलिस ने जमकर कार्रवाही की है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बिना मास्क घूमने वाले 400 से अधिक लोगों के चालान काटे गए और 53,000 से अधिक शमन शुल्क वसूले गए.
वहीं 16 सौ से अधिक वाहनों के चालान काटे गए और 71 हजार से अधिक शमन शुल्क वसूला गया है. कुछ वाहनों को सीज किया गया है. वहीं गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. प्रशासन का कहना है कि महामारी को दूर भगाने और लोगों को इस से बचाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और आमजन महामारी को भगाने में सहयोग करें.
पढ़ें: नोएडा: 24 घंटे में 425 नए कोरोना संक्रमित, 3 की हुई मौत
गाइडलाइन का नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम व स्वयं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोविड गाइडलाइन्स, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, दो गज की दूरी व रात्रि कर्फ्यू/रविवार के दिन लागू लॉकडाउन के सम्बंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है.