नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कच्छा बनियान गिरोह के चार सदस्यों को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सेक्टर 50 से गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने इनके पास से कार, तमंचा और चोरी करने के कई औजार भी बरामद किए हैं.
नोएडा पुलिस ने पकड़ा कच्छा बनियान गैंग गर्मी के मौसम में करते थे वारदात
एसपी सिटी विनीत जयसवाल ने बताया कि पकड़े गए गैंग में 12 लोग शामिल हैं. ये बदमाश गर्मी के मौसम ज्यादातर घटनाओं को अंजाम देते हैं क्योंकि घरों में एसी कूलर चलते हैं. जिनके शोर के कारण ताला तोड़ने की आवाज सुनाई नहीं देती है. यह गैंग होली के बाद दिल्ली आ जाती है और दिन में फेरी लगाने और फुटपाथ पर रहकर रेकी करने का काम करते हैं और फिर रात होते ही बंद घरों में वारदात को अंजाम देते हैं.
सूचना मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस गैंग के नोएडा में किसी वारदात को अंजाम देने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली, जिसके बाद थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सेक्टर 50 के पास घेराबंदी शुरू कर दी और कुछ ही देर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और तीन अन्य गिरफ्तार कर लिए गए पकड़े गए बदमाशों में आतिश पारदी उर्फ बबलू , पवन उर्फ प्रमोद , गजेंद्र पारदी और संजय उर्फ संदीप हैं. बता दें कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान आतिश पारदी को के पैर में गोली लगी, इस गैंग का नाम पारदी गैंग है.
25 हजार इनाम देने की घोषणा
कच्छा बनियान गिरोह की गिरफ्तारी को पुलिस विभाग काफी महत्वपूर्ण वर्कआउट मान रहा है. इस सराहनीय कार्य को देखते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण ने पूरी टीम को 25 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है.