दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑटो चालक से लूट की कोशिश करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, असलहा बरामद - ग्रेटर नोएडा क्राइम न्यूज

ग्रेटर नोएडा में ऑटो चालक से लूट की कोशिश करने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने असलहा भी बरामद किया है.

four crooks who tried to rob the auto driver arrested
लूट की कोशिश करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2020, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ईकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक से लूट की कोशिश करने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों बदमाशों को 130 फुटा रोड से गिरफ्तार किया जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

लूट की कोशिश करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों के पास दो चाकू, दो तमंचा बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाकू और दो तमंचा बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल करने और लूट की कोशिश का मुकदमा पहले से ही दर्ज था. आरोपियों की पहचान सौरभ, पुत्र-अमित सिंह, निवासी-बुलंदशहर, साजिद उर्फ सोनू, पुत्र-बरकत, निवासी- बुलन्दशहर, मनोज जैन उर्फ बब्लू पुत्र- सुरेश जैन, निवासी-बुलन्दशहर, हेमन्त कुमार उर्फ हनी, पुत्र-रामप्रसाद, निवासी-बुलन्दशहर के रूप में की गई है. इन सभी आरोपियों की उम्र 19 और 20 साल है.

ऑटो चालक से की लूट की कोशिश

इकोटेक प्रथम के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चारों बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इनके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस और दो अवैध छुरे बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने विजय नगर तिगरी गोलचक्कर से परीचौक के लिए एक ऑटो की बुकिंग की थी. उसके बाद भाटी गोलचक्कर पहुंचते ही बदमाशों ने चाकू और तमंचों के बल पर ऑटो चालक जयप्रकाश, पुत्र-रामचरन सिंह, निवासी-संभल से लूट की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपियों ने ऑटो चालक को घायल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details