दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 'आखिरी सांस तक बैठेंगे, चाहे जान चली जाए', फ्लैट बायर्स की भूख हड़ताल जारी

नोएडा के सेक्टर 75 स्थित गोलचक्कर पर सैकड़ों की संख्या में फ्लैट बायर्स ने जमकर नारेबाजी की. बता दें कि उनके भूख हड़ताल का छठा दिन है,  बताया गया कि आश्वासन के बाद भी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी नहीं पहुंची.

By

Published : Jan 14, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 9:36 AM IST

Flat buyers' hunger strike
फ्लैट बायर्स का भूख हड़ताल जारी

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 75 स्थित गोलचक्कर पर सैकड़ों की संख्या में फ्लैट बायर्स ने जमकर नारेबाजी की. बता दें कि उनके भूख हड़ताल का छठा दिन है, बताया गया कि आश्वासन के बाद भी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी नहीं पहुंची. सांसद प्रतिनिधि संजय बाली की महिलाओं से तीखी नोकझोंक हुई. फ्लैट बायर्स ने पूछा कि कहां हैं सांसद?

फ्लैट बायर्स का भूख हड़ताल जारी
'आश्वसन... अश्वासन और अश्वासन'6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे फ्लैट बायर मलिकार्जुन झा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी पहुंचे थे, उन्होंने बिल्डर को जारी नोटिस भी दिखाया. लेकिन ऐसे 25 नोटिस बिल्डर को जारी किए गए हैं, लेकिन अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई हैं. सेक्टर 75 के सोसाइटी के लोग पिछले 5 सालों से रह रहे हैं, लेकिन हर बार बिल्डर आश्वासन देता है.
फ्लैट बायर्स का भूख हड़ताल
भूख हड़ताल पर बैठे सीनियर सिटीजन अरुण कुमार ने बताया कि बिल्डर से ज्यादा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी जिम्मेदार हैं. बिल्डर समस्याओं का समाधान करने के बजाए धमकी दे रहा है. उन्होंने कहा कि बिल्डर और प्राधिकरण के अधिकारियों को बताना चाहते हैं कि आखरी सांस तक यहां बैठेंगे, जीवन भर की पूरी कमाई दे दी है, लेकिन हर बार अश्वासन मिला है.सीवर का पानी खुले में डाला जाता है. सोसायटी में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. हर रोज़ घटनाएं होती हैं, पेट्रोलिंग नहीं होती है. निवासियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि विधायक और सांसद के चुनाव निकल चुके हैं, नेता वोट मांगने आते हैं. लेकिन मूलभूत सुविधाओं से सेक्टरवासी अभी भी वंचित हैं.
Last Updated : Jan 15, 2020, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details