नई दिल्ली:दिल्ली के एनसीआर इलाके ग्रेटर नोएडा में पहला इंजरी क्लीनिक खोला गया और यह सुविधा यथार्थ हॉस्पिटल में शुरू की गयी है. जिसका अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने फीता काट कर उद्घाटन किया है.
ग्रेटर नोएडा में खुला पहला इंजरी क्लीनक
बता दें कि खिलाड़ियों को अगर खेल के दौरान इंजरी हो जाती है तो उनको तत्काल डॉक्टर दर्द निवारक दवाई लगाकर उसे ठीक कर देते हैं, लेकिन अगर इंजरी बड़ी हो तो खिलाड़ियों को उस इंजरी से जुड़े डॉक्टर नहीं मिल पाते. जिसके लिए ग्रेटर नोएडा में अब पहला इंजरी क्लीनिक खोला गया है. ग्रेटर नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में इंजरी क्लीनिक के नाम से शुरू हुए इस सुविधा के उद्घाटन का अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने किया. इस क्लीनिक के बारे में डॉ. अमित नाथ मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ियों के मसल्स की सुरक्षा करने के लिए पहले कोई क्लीनिक नहीं था और बताया कि इस क्लीनिक में स्पोर्ट्स इंजरी ऑर्थोपेडिक्स और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट करने के लिए उनकी टीम मौजूद रहेगी.