नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के 81 गांवों के किसान आज एक बार फिर नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे. उचित मुआवजा समेत कई मांगों कों लेकर किसान कई महीनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिनों प्राधिकरण के अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद किसान अपने घर चले गए थे, लेकिन वादे पूरे न होने पर किसान दोबारा धरना देने पहुंच गए है. हजारों की तादाद में नोएडा विकास प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचकर प्राधिकरण के अधिकारियों पर धोखा देने का आरोप लगाया.
हजारों की तादाद में किसानों को आता देख नोएडा विकास प्राधिकरण दफ्तर के दोनों प्रमुख गेट बंद कर दिए गए. जिसके बाद किसानों ने सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया. किसानों ने प्राधिकरण और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि बोर्ड की बैठक में हमारी मांगों को प्राधिकरण रखने वाला था. उस पर चर्चा होनी थी, लेकिन प्राधिकरण ने किसानों के साथ धोखा करते हुए बोर्ड की बैठक ही रद्द कर दी. किसानों ने नोएडा विकास प्राधिकरण पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए धरना देने का अल्टीमेटम दिया है. किसानों का कहना है कि सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो फिर से धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे.