नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के फेस-3 थाना एरिया में बीते दिनों खेत पर रखवाली कर रहे वृद्ध को कुछ युवकों ने बेरहमी से पीट दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि एक आरोपी को उन्होंने ही पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद भी बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. जिसके विरोध में आज ग्रामीणों ने एकत्र होकर फेस 3 थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस के समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ.
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा