दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों को मिलेगी 'पिक एंड ड्राप' की सुविधा - corona news

नोएडा के CMO ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बड़ा एलान किया है. CMO ने बताया कि वैक्सीन ड्राइव बढ़ाने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों को 'पिक एंड ड्राप' सर्विस स्वास्थ्य विभाग मुहैया कराएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण का हिस्सा बनें.

elderly-divyang-will-get-pick-and-drop-facility-in-noida
वैक्सीन ड्राइव बढ़ाने के लिए CMO का ऐलान

By

Published : Apr 2, 2021, 3:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देशभर में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड दर्ज़ कर रहे हैं. दिल्ली में भी रिकॉर्ड तोड़ मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं. दिल्ली से सटे होने की वजह से नोएडा अति महत्वपूर्ण हो जाता है. नोएडा के CMO ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बड़ा एलान किया है.

बुजुर्गों, दिव्यांगों को मिलेगी 'पिक एंड ड्राप' की सुविधा

CMO ने बताया कि वैक्सीन ड्राइव बढ़ाने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों को 'पिक एंड ड्राप' सर्विस स्वास्थ्य विभाग मुहैया कराएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण का हिस्सा बनें.

पढ़ें-कोरोना ने फिर बढ़ाई सरकार की टेंशन, एक्शन में केजरीवाल

अतिरिक्त बेड की व्यवस्था

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में शारदा अस्पताल को निर्देशित किया गया और वहां पर 380 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है. जिले में पर्याप्त संसाधन हैं, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयार हैं.

हालांकि संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने बताया कि जिले में लगातार रैपिड टेस्टिंग भी कराई जा रही है. बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन सहित बॉर्डर्स पर रैपिड टेस्टिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि क्रॉस बॉर्डर संक्रमण ना बढ़े स्कूल लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सतर्क है और निगरानी की जा रही है.

CMO ने शहरवासियों से की अपील

सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने अपील करते हुए शहरवासियों से कहा कि जरूरत पड़ने पर घरों से बाहर निकलें, मास्क का इस्तेमाल जरूर करें, समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर करते रहें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. उन्होंने शहरवासियों से संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details