नई दिल्ली/नोएडा : एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसका असर हर तरफ दिख रहा है. नोएडा-एनसीआर में अब लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं. गर्मी का सबसे ज्यादा असर फूल-पौधों पर पड़ा है. फूल बेचने वालों ने बताया कि गर्मी के कारण मंडियों में फूल कम आ रहे हैं, जिसके कारण इसकी कीमत बढ़ गई है. दरअसल, पैदावार कम होने के कारण भी मंडियों में फूल कम आ रहे हैं, जिससे इसका दाम आसमान छू रहा है. नर्सरी में भी फूल और पौधों को बेचने वालों को भी मानसून का इंतजार है. ताकि पौधों में जान आ सके. वह पौधों को गर्मी से बचाने के लिए कई तरह से प्रयास कर रहे हैं.
नोएडा सेक्टर-25 में फूल बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते फूलों की पैदावार कम हो रही है. इसके चलते मंडियों में फूल कम आ रहे हैं, जो फूल आ रहे हैं, उसके दाम ज्यादा हैं. हम लोग पहले अधिक संख्या में फूलों को खरीदते थे, लेकिन अब जरूरत के अनुसार ही फूलों को खरीद रहे हैं. उनका कहना है कि ग्राहक भी भीषण गर्मी में फूलों को लेने कम ही आ रहे हैं, जिसके चलते हम लोग आर्टिफिशियल फूलों से काम चला रहे हैं.