नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड के मुख्य गवाह को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने विनायक एनक्लेव के पास गोलियों से भून दिया. उसे गंभीर हालत में गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची ग्रेटर नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर में 11 फरवरी 21 को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जो इलाज के दौरान ठीक हो गया. घायल व्यक्ति प्रेम सिंह उम्र करीब 65 वर्ष पुत्र खजान सिंह दोहरे हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. जो आज देर शाम अपने खेत से अपने गांव गिरधरपुर जा रहे थे इसी बीच विनायक एनक्लेव के पास अज्ञात बाइक सवार आए और गोलियों से भून कर मौके से फरार हो गए.