नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में करोड़ों की लागत से बने जिला अस्पताल में आम जनता को डॉक्टरों से मिलने के लिए कई चक्कर काटने पड़ते हैं. डॉक्टर सरकारी सिस्टम के अनुसार वीआईपी ड्यूटी करने में लगे रहते हैं.
चुनाव के दौरान लग रही ड्यूटी के चलते अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नोएडा के सेक्टर 30 में करोड़ों रुपये की लागत से बने जिला अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को देखने की जगह नेताओं की ड्यूटी करने में लगाए जा रहे हैं. इस कारण अस्पताल की ओपीडी से लेकर ऑपरेशन थिएटरतक मरीज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टरों की चुनावी ड्यूटी के चलते मरीजों को हो रही परेशानी दर्जनों मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो रहे समय पर
अस्पताल के सूत्रों की माने तो चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ये समस्या काफी बढ़ गई है. जिसके चलते करीब एक दर्जन से ज्यादा मरीजों के ऑपरेशन समय से नहीं हो पाए. जिन डॉक्टरों को ऑपरेशन करना है उनकी ड्यूटी वीआईपी की सेवा में लगा दी जाती है. जो जनपद के साथ ही गैर जनपदों में होती है. मरीज अस्पताल में अपनी बीमारी से तड़पता रहता है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता है.
मरीजों ने बताई परेशानी
अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहे इस सौतेले व्यवहार के बारे में कैमरे पर किसी अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी या डॉक्टर ने तो नहीं बोला, लेकिन मरीजों ने अपनी समस्या जरूर बताई.