नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) ग्रेटर नोएडा कोविड-19 की देखभाल के मामले में सबसे आगे है. नोएडा में पहला मामला दर्ज होने के बाद से ही यह संस्थान कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहा है.
कोरोना संबंधित जानकारी के लिए GIMS ने शुरू किया हेल्प लाइन संस्थान में अब तक 26 कोविड-19 वायरस से संक्रमित रोगियों को भर्ती किया गया है, जिनमें से 12 रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. कोविड-19 के रोगियों के सफल इलाज और इस बीमारी से लड़ने की प्रेरणा के लिए संस्थान लगातार कार्य कर रहा है.
आज संस्थान ने एक हेल्प लाइन शुरू की है. जिसपर लोग कॉल करके जानकारी ले सकते हैं और ये घंटे शुरू रहेगी. GIMS संस्थान ने 'DOCTOR SPEAKS: GIMS हेल्पलाइन' नाम से एक एक हेल्प लाइन शुरू की है. जो चैबीसों घंटे काम करेगी.
GIMS के अनुभवी डॉक्टरों और वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा मूल रूप से हेल्पलाइन को संचालित किया जाएगा और सामान्य जनमानस के मन में कोरोना बीमारी को लेकर उठे सभी प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का निवारण किया जाएगा. जरूरतमंद नागरिकों को उचित सलाह दिया जाएगा.