दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार - Fake medical certificate in noida

ग्रेटर नोएडा में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में कोतवाली फेज तीन पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी राकेश कुमार ठाकुर विजय नगर गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक में रहता है.

Doctor arrested for making fake certificate in Greater Noida
झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2020, 2:18 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में कोतवाली फेज तीन पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी राकेश कुमार ठाकुर विजय नगर गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक में रहता है.

फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने आरोपी को ग्रेटर नोएडा स्थित एक अस्पताल से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, एक मामले में आरोपी डाक्टर पर वर्ष 2017 में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का आरोप है. वहीं जब मेडिकल काउंसिल डॉक्टर की जांच कराई तो, यह डॉक्टर झोलाछाप डॉक्टर निकला.


एडिशनलडीसीपी सेंट्रल का कहना

वहीं इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया है कि डॉक्टर पिछले कई सालों से ग्रेटर नोएडा में बकायदा एक अस्पताल चला रहा था और लोगों को फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट भी जारी कर रहा था. 2017 में इसने कई लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट भी जारी किए थे.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि झोलाछाप डॉक्टर के पास जो डिग्रियां है, वह भी फर्जी हैं. मेडिकल काउंसिल में डॉक्टर का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. ना ही उसके अस्पताल का कोई रजिस्ट्रेशन नोएडा के स्वास्थ्य विभाग में है. फिलहाल पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की बात कर रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details