दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा से सटे बॉर्डर पर होगी रैंडम टेस्टिंग, क्रॉस बॉर्डर बढ़ा संक्रमण: DM सुहास

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते जिलाधिकारी ने सभी बॉर्डर्स पर रैंडम सैम्पलिंग का प्लान तैयार किया है. इसके मद्देनजर नोएडा के सभी इंस्टीट्यूशन को जिला प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है. जिसके तहत दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वाले कर्मचारियों पर कंपनी विशेष नजर रखेगी.

DM Suhas: Random testing will be done on the border adjacent to Noida
बॉर्डर्स पर स्वास्थ्य विभाग रैंडम सैम्पलिंग करेगा

By

Published : Nov 17, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 10:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लगातार बढ़ रहे तो कोरोना के मामलों पर जिलाधिकारी ने एक्शन प्लान तैयार किया है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने माना कि क्रॉस बॉर्डर की वजह से संक्रमण जिले में बढ़ रहा है. क्रॉस बॉर्डर बढ़ रहे संक्रमण के चलते जिलाधिकारी ने सभी बॉर्डर्स पर रैंडम सैम्पलिंग का प्लान तैयार किया है. नोएडा से सटे सभी बॉर्डर्स पर स्वास्थ्य विभाग रैंडम सैम्पलिंग करेगा.नोएडा के सभी इंस्टीट्यूशन को जिला प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है. जिसके तहत दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वाले कर्मचारियों पर कंपनी विशेष नजर रखेगी.

कोरोना के मामलों पर जिलाधिकारी ने एक्शन प्लान तैयार किया

बॉर्डर पर होगी रैंडम टेस्टिंग

DM सुहास एल वाई ने बताया कि बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया है. कोरोना के बढ़ रहे क्रॉस बॉर्डर संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी बॉर्डर पर रैंडम सैंपलिंग की जाएगी और सभी इंस्टीट्यूशन को एडवाइजरी जारी की जाएगी कि एसिम्प्टोमैटिक मरीजों पर नजर रखी जाए। संक्रमित या संदिग्ध लोगों को जल्द ट्रैक किया जाएगा ताकि संक्रमण न फैले. जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है. बेड और चिकित्सा संबंधित इक्विपमेंट्स की तैयारी पुख्ता करने की बात कही गई है.

माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में तब्दील होंगे इलाके

जिलाधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा होता है. माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में इलाकों को बदला जाएगा. जहां पर एक से ज्यादा मरीज है उन सभी इलाकों में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी.

टारगेट ग्रुप्स की होगी रैंडम सैंपलिंग

जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार से जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत टारगेट ग्रुप में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. डिलीवरी बॉय, रिक्शा चालक, दुकानदार सहित सभी लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. क्रॉस बॉर्डर बड़े रहे संक्रमण के चलते जिलाधिकारी ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है जिसे सख्ती से लागू किया जाएगा.

Last Updated : Nov 18, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details