नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लगातार बढ़ रहे तो कोरोना के मामलों पर जिलाधिकारी ने एक्शन प्लान तैयार किया है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने माना कि क्रॉस बॉर्डर की वजह से संक्रमण जिले में बढ़ रहा है. क्रॉस बॉर्डर बढ़ रहे संक्रमण के चलते जिलाधिकारी ने सभी बॉर्डर्स पर रैंडम सैम्पलिंग का प्लान तैयार किया है. नोएडा से सटे सभी बॉर्डर्स पर स्वास्थ्य विभाग रैंडम सैम्पलिंग करेगा.नोएडा के सभी इंस्टीट्यूशन को जिला प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है. जिसके तहत दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वाले कर्मचारियों पर कंपनी विशेष नजर रखेगी.
बॉर्डर पर होगी रैंडम टेस्टिंग
DM सुहास एल वाई ने बताया कि बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया है. कोरोना के बढ़ रहे क्रॉस बॉर्डर संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी बॉर्डर पर रैंडम सैंपलिंग की जाएगी और सभी इंस्टीट्यूशन को एडवाइजरी जारी की जाएगी कि एसिम्प्टोमैटिक मरीजों पर नजर रखी जाए। संक्रमित या संदिग्ध लोगों को जल्द ट्रैक किया जाएगा ताकि संक्रमण न फैले. जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है. बेड और चिकित्सा संबंधित इक्विपमेंट्स की तैयारी पुख्ता करने की बात कही गई है.