दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: जिला मुख्यालय पर DM ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश - noida lockdown update

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने औचक रूप से कलेक्ट्रेट में स्थापित सभी कार्यालयों में पहुंचे. जहां पर उन्होंने गहनता के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को विभागीय कार्यों में शासन और सरकार की मंशा के अनुरूप गतिशीलता लाने के निर्देश दिए हैं.

District officer did surprise inspection at district headquarter in noida
District officer did surprise inspection at district headquarter in noida

By

Published : Jun 5, 2020, 2:13 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:36 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा आज पहली बार कलेक्ट्रेट में स्थापित सभी कार्यालयों में पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए गए हैं. जिलाधिकारी के द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर का भी गहनता के साथ निरीक्षण किया गया. जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े झाड़ झंकार को अभियान चलाकर तत्काल प्रभाव से साफ करने के निर्देश भी दिए हैं.

सोशल डिस्टेन्स, सेनेटाइजर रखने के दिए निर्दश

जिलाधिकारी सुहास एलवाई औचक रूप से कलेक्ट्रेट में स्थापित सभी कार्यालयों में पहुंचे, जहां पर उन्होंने गहनता के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को विभागीय कार्यों में शासन और सरकार की मंशा के अनुरूप गतिशीलता लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क लगाने पर सभी कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा विशेष बल दिया जाएगा.


जिला मुख्यालय के सभी दफ्तरों में किया निरीक्षण

जिलाधिकारी के द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान जिला मनोरंजन कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, सीआरए, संयुक्त कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय, एआईजी स्टांप जिला, खनन अधिकारी कार्यालय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, सीआरए कार्यालय के साथ अन्य स्थानों और स्टेट बैंक शाखा में पहुंच कर भी स्थल निरीक्षण किया गया.

जिला अधिकारी के द्वारा जायजा लिया गया कि कौन-कौन से कार्यालय कहां-कहां पर स्थापित हैं. उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय कार्यों और शासन साथ ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों को गतिशीलता के साथ संचालित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान सभी अधिकारियों को कार्यालयों में साफ-सफाई पर भी विशेष बल देने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का भी बहुत ही गहनता के साथ चारों ओर भ्रमण करते हुए स्थल निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह और अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 5, 2020, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details