नई दिल्ली/नोएडा :कई महीने से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा के 81 गांवों के किसान लगातार नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करके अपनी मांगे रखते रहे हैं. मंगलवार को किसानों ने सेक्टर-93 में बन रहे नोएडा विकास प्राधिकरण के नए कार्यालय के निर्माणकार्य को रोक दिया. मौके पर पहुंचे किसानों ने काम कर रहे मजदूरों को वहां से भगा दिया. साथ ही सभी वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. किसानों के साथ इस विरोध-प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी भारी तादाद में नजर आए.
मुआवजे के लिए 81 गांवों के किसानों का धरना-प्रदर्शन, प्राधिकरण कार्यालय का काम रोका, नई चुनौती..
जमीन के मुआवजे की मांग लेकर 81 गांवों के किसान नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ कई महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को किसानों ने सेक्टर 93 में प्राधिकरण के निर्माणाधीन कार्यालय का काम रोक दिया. इसके साथ ही किसानों ने अथॉरिटी के सेक्टर 6 स्थित कार्यालय के बाहर धरना देने का एलान किया है.
किसानों की मांग है कि उनकी ली गई जमीनों के एवज उन्हें 64 प्रतिशत मुआवजा, गांव को फ्री होल्ड किया जाए और 10 प्रतिशत रिहाइशी प्लॉट दिया जाए. अपनी मांगों को लेकर किसान प्रतिदिन सेक्टर 5 स्थित हरौला सामुदायिक केंद्र से प्रदर्शन करते हुए सेक्टर 6 स्थित नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंंते हैं. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान वापस चले जाते हैं. यह क्रम लंबे अर्से से चला आ रहा है. कोरे आश्वासनों से आजिज आकर किसानों ने नोएडा विकास प्राधिकरण के निर्माणाधीन कार्यालय का काम ठप कर दिया. इसके बाद नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों की मान-मनौव्वल शुरू हुई. कई घंटे की मशक्कत के बाद अफसर किसानों का विरोध-प्रदर्शन बंद कराने में सफल हुए.
इसे भी पढ़ें :राकेश टिकैत की चेतावनी, 26 नवंबर तक बात कर ले सरकार, वरना 27 से होगा ये काम
किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होंगी. तब तक लगातार इसी तरह प्राधिकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. अब हम नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला सामुदायिक केंद्र में धरना नहीं देंगे. बल्कि नोएडा सेक्टर 6 स्थित नोएडा विकास प्राधिकरण के गेट पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. हमारी मांगें पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.