दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में बच्‍चों के विवाद में महिला को दबंगों ने पीटा, पति बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो UP छोड़ देंगे

ग्रेटर नोएडा के सीनियर सिटीजन सोसायटी (Senior Citizen Society) में बच्‍चों के विवाद में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों ने मिलकर महिला को जमकर पीटा, जिससे महिला को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

noida news
सीनियर सिटीजन महिला को दबंगों ने पीटा

By

Published : Oct 17, 2022, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र की सीनियर सिटीजन सोसाइटी (Senior Citizen Society) में बच्चों के विवाद में एक दबंग ने महिला के साथ मारपीट की. उसे बुरी तरह पीटा. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह आईसीयू में भर्ती है. दरअसल, यह पूरा मामला शुक्रवार रात का है.

सीनियर सिटीजन सोसायटी में रहने वाली सुखविंदर कौर (मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं.) अपने परिवार के साथ रहती हैं. कौर एक कॉलेज में कार्य करती हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को बच्चा सोसाइटी में ही खेल रहा था, तभी एक बच्चे से उसका विवाद हो गया. जैसे ही मौके पर पहुंची तो दोनों बच्चों को समझा दिया, लेकिन इतनी ही देर में दूसरे बच्चे का पिता आया और उसने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. उसने महिला को जमकर गाली दी और फिर उसके साथ मारपीट की.

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका गला घोटते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की और प्राइवेट पार्ट पर अश्लील हरकत करते हुए वहां पर भी चोट पहुंचाई. इस दौरान महिला बेहोश हो गई. महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह इस समय आईसीयू में भर्ती है और हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि उनको कई जगह इंटरनल चोट आई है.

सीनियर सिटीजन महिला को दबंगों ने पीटा

ये भी पढ़ें :संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बालकनी में मिला युवक का शव, कॉल सेंटर में करता था काम

महिला के पति सुरजीत ने बताया कि पंजाब के रहने वाले हैं. यहां रहकर दोनों जॉब करते हैं. शुक्रवार से अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वह यूपी छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि वह यहां जॉब करने के लिए आए थे, लेकिन उनका परिवारिक सुरक्षित नहीं है तो वह उत्तर प्रदेश में नहीं रहेंगे और वापस पंजाब चले जाएंगे.

बीटा 2 टू थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details