नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा अथॉरिटी की तबातोड़ कार्रवाई जारी है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रखा है. शुक्रवार को प्राधिकरण के अमले ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सोरखा गांव में अतिक्रमण हटाया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिसबल के साथ नोकझोक हुई.
इस दौरान कार्रवाई को बाधित करने के लिए भीड़ ने टायरों में आग लगा कर सड़कों को जाम कर दिया. ये जाम एफएनजी रोड पर लगाया गया. भीड़ करीब डेढ़ घंटे तक रास्ते को बाधित करके हंगामा करती रही.
दुकानों, झुग्गी-झोपड़ियों और इमारतों को तोड़ा गया
शुक्रवार की सुबह नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण दस्ता भारी पुलिस फोर्स के साथ सोरखा गांव पहुंचा. सोरखा गांव के चारों ओर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों, झुग्गी-झोपड़ियों और इमारतों को तोड़ा गया है. यहां प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन पर बड़े पैमाने पर निर्माण किया गया है. इसके अलावा अनियोजित रूप से भी बड़े पैमाने पर निर्माण किया गया था. प्राधिकरण ने जमीन का बड़ा हिस्सा खाली करवाया है.
कार्रवाई रोकने का किया गया प्रयास