दिल्ली

delhi

जानिए, नोएडा में किस दिन और किस सरकारी/प्राइवेट अस्पताल में लगेगी वैक्सीन

By

Published : Mar 3, 2021, 1:21 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 3:46 AM IST

नोएडा में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. स्वास्थ विभाग के चयनित सरकारी अस्पतालों में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी. जानें कहां-कहां लगाए जाएंगे टीके...

noida corona vaccination
नोएडा कोरोना टीकाकरण

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी है. स्वास्थ विभाग के चयनित सरकारी अस्पतालों में सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं निजी अस्पतालों में सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को टीका लगाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा सेक्टर 30 जिला अस्पताल और जिम्स, ग्रेटर नोएडा में सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. बता दें तीसरे फेज में 60 वर्ष के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक एवं 59 वर्ष तक के चिह्नित बीमारियों से ग्रसित सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: 24 घंटे में 9 कोरोना संक्रमित मिले, 10 हुए डिस्चार्ज

इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कर्स/ फ्रंटलाइन वर्कर, जिनको मार्च के महीने में टीके का दूसरा डोज लगना है. वह सभी लोग निजी अस्पतालों में 250 रुपये का भुगतान देकर टीका लगवा सकते हैं और अगर वह निशुल्क डोज लगवाना चाहते हैं तो उनके लिए 8 सरकारी अस्पताल चिह्नित किए गए हैं, जहां पर वह कोविड-19 की दूसरी डोज निःशुल्क लगवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: सक्रिय कोरोना मरीज डेढ़ हजार के पार, लेकिन 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मौत

चिह्नित सरकारी अस्पताल

1. नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल
2. सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई
3. सेक्टर 24 ईएसआईसी अस्पताल
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंगेल
5. जिम्स, ग्रेटर नोएडा
6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख
7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दादरी
8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जेवर

Last Updated : Mar 3, 2021, 3:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details