नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कोतवाली थाना में आज पुलिसकर्मियों का कोविड-19 का टेस्ट कराया गया. इस दौरान डॉक्टर की टीम ने थाने में तैनात सभी महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों का कोविड-19 का टेस्ट किया.
कोतवाली थाना में सभी पुलिसकर्मियों का हुआ कोविड 19 टेस्ट
कोतवाली थाना में आज पुलिसकर्मियों का कोविड-19 का टेस्ट कराया गया. इस दौरान डॉक्टर की टीम ने थाने में तैनात सभी महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों का कोविड-19 का टेस्ट किया.
वहीं डॉक्टरों की टीम ने बारी-बारी सभी महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों का सैंपल लिया और उसको जांच के लिए ले गए. अब सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट का इंतजार है.
लगभग 70 पुलिसकर्मियों का हुआ टेस्ट
बता दें कि कोतवाली थाने में लगभग 70 महिला व पुरुष कर्मचारी हैं, जो 24 घंटे अपनी ड्यूटी थाने में देते हैं. थाने में तैनात इन सभी महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट आज कराया गया, जिसकी पहली रिपोर्ट 4 दिन बाद आएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर पता चलेगा कि थाने में तैनात कितने लोग कोविड-19 से ग्रसित हैं.