नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला न्यायालय में सीजेएम कोर्ट पर तैनात कोर्ट मोहर्रिर नेत्रपाल सिंह की सुबह तड़के 4:00 बजे कोरोना वायरस से मौत हो गई.
ग्रेटर नोएडा:जिला न्यायालय में तैनात कोर्ट मोहर्रिर की कोरोना से मौत
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला न्यायालय में सीजेएम कोर्ट पर तैनात कोर्ट मोहर्रिर की शनिवार सुबह 4:00 बजे शारदा हॉस्पिटल में कोरोना से मौत हो गई. जिसकी बाद पुलिस प्रशासन में शोक का माहौल है.
नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मूलतः आंवला के पास एक गांव के रहने वाले नेत्रपाल काफी समय से जिला गौतमबुद्ध नगर में पोस्टेड थे. उनके बेटे की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनको को क्वारंटाइन किया गया. जिसके कुछ दिनों बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई, लेकिन फिर से बेटे के संपर्क में आने के बाद उनकी हालत खराब होने लगी थी.
4 दिन पूर्व ही कराया था कोरोना टेस्ट
बता दें कि 5 दिन पहले ही उनको बुखार आया और हल्का खांसी थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और जिसमें उनको पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद आनन-फानन में इनको नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत लगातार खराब होती रही, जिसके बाद इनको ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां शनिवार सुबह 4:00 बजे उनकी मौत हो गई. जिसके बाद जिला पुलिस प्रशासन में एक शोक की लहर दौड़ गई.