नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस की बसों पर राजनीतिक संग्राम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस ने जिन स्कूल बसों का इंतजाम गौतमबुद्ध नगर में किया था, उनमें से दो ऐसी बसे निकली जिनकी फिटनेस 25 अप्रैल 2019 में खत्म हो गई थी. ऐसे में प्रवासी मजदूरों की जान की परवाह करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दोनों बसों को सीज़ करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नोएडा: बिना फिटनेस बस लेकर पहुंचे कांग्रेसी, एआरटीओ ने किया सीज़ - कांग्रेस
कांग्रेस के द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए गौतमबुद्ध नगर से जिन बसों का इंतजाम किया था उनमें से कुछ बसों की फिटनेस पहले ही खत्म हो चुकि थी, जिसकी वजह से जांच के दौरान उन बसों को सीज़ कर दिया गया है.
ARTO हिमेश तिवारी ने बताया कि बसों को रवाना करने से पहले सभी बसों के प्रपत्र और फिटनेस चेक करने होंगे. उसके बाद ही उन्हें रवाना करने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन जब पहली बस चेक की गई तो उसके फिटनेस पिछले 25 अप्रैल 2019 में एक्सपायर हो चुका है. ऐसे में इस बस को सड़कों पर चलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. फिलहाल बस को सीज़ किया जाएगा.
फिटनेस के बाद दी जाएगी हरी झंडी
एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी ने स्पष्ट किया कि सभी बसों को रवाना करने से पहले उनके प्रपत्र और फिटनेस चेक किए जाएंगे, उसके बाद ही उन्हें रवाना किया जाएगा. फिलहाल प्रथम दृश्य देखने को मिला है कि सेक्टर 94 महामाया फ्लाईओवर के पास खड़ी बसों में से 2 बसों का फिटनेस पिछले साल ही एक्सपायर हो गया था ऐसे में इन बसों को सीज किया जाएगा.