दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर किसानों को कांग्रेस का समर्थन, कहा, मिलकर लड़ेंगे लड़ाई - किसान संगठन चिल्ला बॉर्डर

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. जिसमें अब कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दे दिया है. वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 6 महीने का राशन लेकर आएं और जरूरत पड़ी तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा.

Congress supports farmers on Chilla border of UP
चिल्ला बॉर्डर पर किसानों को कांग्रेस का समर्थन

By

Published : Dec 2, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 14 चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों को समर्थन देने गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस अध्यक्ष महेश चौधरी पहुंचे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक किसान बिल में संशोधन नहीं किया जाएगा, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 6 महीने का राशन लेकर आएं और जरूरत पड़ी तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा.

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों को कांग्रेस का समर्थन



'कांग्रेस ने दिया किसानों को समर्थन'
गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस अध्यक्ष महेश चौधरी ने कहा कि वो पहले किसान हैं, उसके बाद पार्टी के प्रतिनिधि हैं. किसानों का अहित में पार्टी उनका साथ देती है. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ गलत हो रहा है, तो अन्य पार्टियों को भी किसानों के हितों की लड़ाई लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि कि उद्योगपतियों को जमाखोरी की छूट सरकार ने दी है. उसी का नतीजा है कि सेब से महंगा आलू बिका है. वहीं जय जवान जय किसान नारे के साथ कांग्रेस हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी.


'सब्जी, दूध, फल की सप्लाई बंद करने की चेतावनी'
प्रदर्शन कर रहे किसान संगठन के पदाधिकारी ने किसान बिल को खत्म करने की मांग की और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गुरुवार की मीटिंग में समस्या का हल नहीं निकलता है, तो देश के किसान नेताओं का हुक्का पानी बंद कर देंगे. दिल्ली में सब्जी, दूध, फल की सप्लाई बंद कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details