नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर विवादित जमीन पर कब्जा करने गए दो पक्ष आपस में भिड़ गए. झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो पक्षों के 30 लोगों को हिरासत में ले लिया.
ग्रेटर नोएडा: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, हिरासत में 30 लोग
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहियापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. दरअसल ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे 10 साल पहले ली गई जमीन पर कब्जा करने गए मालिक पर गांव वालों ने हमला बोल दिया.
10 साल पहले ली गई थी जमीन
यमुना एक्सप्रेस-वे की सड़क किनारे जो जमीन है, उसकी कीमतें आसमान छू रही है. गांव के लोग अपनी-अपनी जमीनों पर बाउंड्री करवा रहे हैं. इसी बीच 10 साल पहले ली गई एक जमीन के मालिक जब आज अपनी जमीन पर कब्जा लेने गए तो गांव के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. अपने को बचाने के लिए मजबूरन जमीन के मालिक को गोली चलानी पड़ी. सूचना पाकर भारी पुलिस फोर्स बल भी तैनात की गई.
दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं. जो लोग अपनी जमीनें बेच चुके हैं या जिन लोगों ने जमीन खरीदी है, अब वह अपनी जमीनों पर धीरे-धीरे कब्जा कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाक्या आज सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-144 चौकी के अंतर्गत आने वाले मोहियापुर गांव में देखने को मिला. जहां 10 साल पहले ली गई एक जमीन पर कब्जा लेने गए एक युवक पर गांव के लोगों ने हमला बोल दिया. अपने आप को बचाने के लिए युवक ने फायरिंग कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 30 लोगों को हिरासत में ले लिया.