नई दिल्ली/नोएडा:उप्रके पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट मामले में जांच करते हुए CBI ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में छापेमारी की है. NOIDA भी इससे अछूता नहीं रहा और नोएडा, ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग स्थानों पर CBI ने छापेमारी की कार्रवाई की है. कई घंटे तक चली छापेमारी में CBI के हाथ काफी अहम सबूत हाथ लगे हैं. हालांकि इस मामले में अभी किसी के द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी छापेमारी
लखनऊ से CBI की टीम ने आज प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करने का काम किया है. छापेमारी के दौरान CBI टीम ने नोएडा के सेक्टर 29 स्थित बी 572 नंबर फ्लैट और ग्रेटर नोएडा की NRI सिटी में छापेमारी की. सूत्रों की मानें तो सीबीआई के साथ कई महत्वपूर्ण सबूत और दस्तावेज लगे हैं. यूपी के साथ पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी सीबीआई ने छापेमारी की है.
190 लोगों के खिलाफ दर्ज है FIR
मामले में CBI लखनऊ की एंटी करप्शन विंग ने रिवर फ्रंट घोटाले में करीब 190 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. जिसको लेकर सीबीआई ने यूपी में लखनऊ के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, रायबरेली, सीतापुर, इटावा, आगरा में छापेमारी की है.