दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, व्यापारियों के विरोध के बाद रोकी गई कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मंगलवार को जेसीबी लेकर भारी पुलिस फोर्स के साथ जगत फार्म पहुंचे. उन्होंने फार्म में बनी मार्केट के सामने बने हुए चबूतरों को तोड़ने के साथ ही दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को भी हटाना शुरू कर दिया. जिसका व्यापारियों ने विरोध करना शुरू किया.

ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
Etv Bharatग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

By

Published : Sep 13, 2022, 5:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जगत फार्म मार्केट में पहुंचा और दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध को देखते हुए प्राधिकरण ने अपनी कार्रवाई को रोक दी.

मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी जेसीबी लेकर भारी पुलिस फोर्स के साथ जगत फार्म में पहुंचे. उन्होंने फार्म में बनी मार्केट के सामने बने हुए चबूतरों को तोड़ने के साथ ही दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को भी हटाना शुरू कर दिया. जिस पर व्यापारियों ने विरोध करना शुरू किया.

ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
व्यापारियों के विरोध के बाद रोकी गई कार्रवाई व्यापारियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्राधिकरण की कार्रवाई पड़ गई. जगत फार्म में मौजूद सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. व्यापारियों ने कहा कि बिना कोई जानकारी दिए प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की जा रही है और उनकी दुकानों के आगे से चबूतरों को तोड़ा जा रहा है. इसके बाद प्राधिकरण के आला अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाने के काम को बंद कर दिया गया. इसके बाद अतिक्रमण हटाओ दस्ता वहां से लौट गया.


बेसमेंट पानी जाने की वजह से बनाए थे चबूतरे

व्यापारियों ने कहा कि बारिश के समय में मार्केट के बेसमेंट में पानी चला जाता है. इसी वजह से इन चबूतरों को बनाया गया था. प्राधिकरण मार्केट की तरफ ध्यान नहीं देता है. ये चबूतरे व्यापारियों ने खुद से बनवाया था और आज बिना बताए प्राधिकरण की तरफ से यहां पर बुलडोजर चलाकर सबको तोड़ दिया गया. कुछ दुकानदारों के बोर्ड को भी प्राधिकरण के कर्मचारी ले गए, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया.

जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा की सबसे व्यस्त मार्केट में शामिल है. यहां रोजाना भीषण जाम की स्थिति देखने को मिलती है. गाड़ियां खड़ी करने के लिए यहां कोई भी जगह नहीं है. अवैध रूप से रेहड़ी- पटरियां लगी हुई हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details