दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भाजपा की बुकलेट में मुख्यमंत्री बने दिनेश शर्मा, वायरल हो गई फोटो - नोएडा में बीजेपी का शिक्षक सम्मेलन

उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने शिक्षक सम्मेलन किया, जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और अपनी सरकार की तारीफ की. कार्यक्रम स्थल पर उपमुख्यमंत्री की जगह मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लिखी बुकलेट बंट गई. इसकी फोटो वायरल होने लगी.

BJP teachers conference before assembly elections in noida
बीजेपी का शिक्षक सम्मेलन

By

Published : Sep 12, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. जिसके चलते वह हर वर्ग के लोगों को मजबूत करने और पार्टी से जोड़ने में लगी हुई है. कुछ दिनों पहले जहां नोएडा में बीजेपी द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन किया गया, वहीं आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा शिक्षक सम्मेलन किया गया. यहां बंटी एक बुकलेट में उपमुख्यमंत्री की जगह मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लिखा था. बाद में इस पर स्टिकर चिपका कर उपमुख्यमंत्री लिखा गया था.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिक्षक सम्मेलन ने शामिल होकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी और ओवैसी का नाम लिए बिना ही उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधा. कोविड-19 की लहर की आशंका पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों व कॉलेजों पर कोविड-19 के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी निगरानी कमेटी द्वारा लगातार खा जा रहा है.

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का शिक्षक सम्मेलन

लोटस ब्लुवर्ड सोसायटी मारपीट मामला, सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस होगा निरस्त

डॉ दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी सरकार की साढ़े 4 साल की उपलब्धियों के साथ-साथ विपक्षी दलों का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा. डॉ दिनेश शर्मा के मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में विकास कार्य किया जा रहा है लेकिन विपक्ष इससे घबरा गया है और हैदराबाद और बंगाल से कुछ लोग आ रहे हैं. विपक्षीजनों के साथ मिलकर बीजेपी को हराने की योजना बना रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों की मनसा पूरी नही होगी.

न्यूज एंकर और उनके पति पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, मुरादाबाद SDM का बेटा गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि तालिबानी सोच रखने वाले विपक्षी महिलाओं को बराबरी का सम्मान नहीं देते हैं, लेकिन हमारी सरकार में महिलाओं को बराबरी का सम्मान किया जाता है. इतना ही नहीं सरकारी स्कूलों में लड़का और लड़कियों को एक साथ शिक्षा दिलाने का आदेश सभी सरकारी स्कूलों में दिया गया है.

Grandparents Day पर बुजुर्गों को किया जागरूक, स्वास्थ्य समस्याओं की दी जानकारी

कोविड-19 की तीसरी लहर आने की सम्भावना पर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि सरकार बच्चों की शिक्षा का इस पर प्रभाव ना पड़े, इसके लिए कोविड-19 के सारे नियमों का पालन किया कराया जा रहा है. बच्चों को किस तरीके से मास्क लगाना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. इसके लिये पुलिस लगातार काम कर रही है. साथ ही सभी शिक्षकों और बच्चों को वैक्सीनेशन कराने के लिए कमेटी द्वारा निगरानी कराई जा रही है.

गर्लफ्रेंड को सोने की चेन गिफ्ट करने के लिए अपनी ही कंपनी के मालिक से मांगी रंगदारी

शिक्षक सम्मेलन में जारी बुकलेट पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जगह मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लिखे जाने का फोटो वायरल हुआ तो बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम के बीच से सभी बुकलेट हटा ली और मुख्यमंत्री की जगह उपमुख्यमंत्री का स्टिकर लगा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details