नई दिल्ली/नोएडा:आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. जिसके चलते वह हर वर्ग के लोगों को मजबूत करने और पार्टी से जोड़ने में लगी हुई है. कुछ दिनों पहले जहां नोएडा में बीजेपी द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन किया गया, वहीं आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा शिक्षक सम्मेलन किया गया. यहां बंटी एक बुकलेट में उपमुख्यमंत्री की जगह मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लिखा था. बाद में इस पर स्टिकर चिपका कर उपमुख्यमंत्री लिखा गया था.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिक्षक सम्मेलन ने शामिल होकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी और ओवैसी का नाम लिए बिना ही उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधा. कोविड-19 की लहर की आशंका पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों व कॉलेजों पर कोविड-19 के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी निगरानी कमेटी द्वारा लगातार खा जा रहा है.
लोटस ब्लुवर्ड सोसायटी मारपीट मामला, सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस होगा निरस्त
डॉ दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी सरकार की साढ़े 4 साल की उपलब्धियों के साथ-साथ विपक्षी दलों का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा. डॉ दिनेश शर्मा के मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में विकास कार्य किया जा रहा है लेकिन विपक्ष इससे घबरा गया है और हैदराबाद और बंगाल से कुछ लोग आ रहे हैं. विपक्षीजनों के साथ मिलकर बीजेपी को हराने की योजना बना रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों की मनसा पूरी नही होगी.
न्यूज एंकर और उनके पति पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, मुरादाबाद SDM का बेटा गिरफ्तार