दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौरव चंदेल हत्याकांड: बिसरख पुलिस के हाथ खाली, गुस्से में लोगों का प्रदर्शन

गौरव चंदेल की हत्या के 5 दिन बीतने के बाद भी बिसरख पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस की इस नाकामी से नाराज परिजनों और सोसायटी वालों ने जमकर प्रदर्शन किया.

Gaurav Chandel murder case
गौरव चंदेल हत्याकांड

By

Published : Jan 12, 2020, 11:11 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौरव चंदेल हत्याकांड को 5 दिन बीत चुके हैं. 6 जनवरी की रात गौरव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनकी गाड़ी, मोबाइल और लैपटॉप लूटकर ले गए थे. पूरे मामले में पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है. 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बिसरख पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.

गौरव चंदेल की हत्या के 5 दिन बाद भी बिसरख पुलिस के हाथ खाली

पुलिस कार्रवाई से नाराज नोएडा एक्सटेंशन के नागरिकों ने धरना प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे सभी लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे.

पुलिसकर्मी हुए निलंबित

लापरवाही के कारण प्रदेश सरकार ने दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. परिजनों का प्रदर्शन जारी है, उनका कहना है कि वो तब तक धरने पर बैठेंगे जब तक मुजरिमों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details