नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 15 दिन से लगातार किसानों का धरना प्रदर्शन तल रहा है. बुधवार सुबह किसान दिल्ली के जंतर मंतर जाने के लिए जैसे ही चले वैसे ही दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर को पूरी तरीके से बंद कर दिया. वहीं दिल्ली से नोएडा आने वाले बॉर्डर को लेकर किसानों का कहना है कि रणनीति बनाई जा रही है और सुबह उसे भी बंद करके उस रोड पर भी धरना दिया जाएगा. किसानों का कहना है कि कुछ किसान अन्य जिलों से चिल्ला बॉर्डर की तरफ आ रहे हैं जो रास्ते में हैं और देर रात तक वह पहुंच जाएंगे, जिसके चलते बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ जाएगी और प्रदर्शन एक उग्र रूप ले सकता है.
किसानों ने बनाई रणनीति दिल्ली से आने वाली रोड को करेंगे बंद
भारतीय किसान यूनियन भानु के साथ ही कुछ अन्य किसानों यूनियन के संगठन गुरुवार को चिल्ला बॉर्डर पर आएंगे और दिल्ली से नोएडा आने वाले रोड को बंद करके वहां धरना प्रदर्शन करेंगे. जिस की रणनीति किसानों ने बैठकर बनाई है. वही बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन भानु के कुछ कार्यकर्ता और पदाधिकारी दूसरे जिले से नोएडा के लिए चल दिए हैं जो रास्ते में हैं, देर रात तक उनके भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
किसानों का कहना है कि सरकार जब तक मांगें पूरी नहीं करेगी तब तक अनिश्चित काल के लिए धरना चलता रहेगा. वही आपको बता दें भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह आज चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.