दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डर: किसानों ने बनाई रणनीति, नोएडा आने वाले रास्ते को किया जाएगा बंद - नोएडा आने वाले रास्ते को किया जाएगा बंद

भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसानों की मांगों को नहीं मानने की सूरत में नोएडा आने वाले रास्ते को बंद करने की रणनीति बनाई है. ईटीवी भारत से किसान नेताओं ने खास बातचीत की.

bhartiya kisan union formulated strategy to close the road to Noida at chilla border
चिल्ला बॉर्डर पर किसान बना रहे रणनीति

By

Published : Dec 17, 2020, 11:08 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 15 दिन से लगातार किसानों का धरना प्रदर्शन तल रहा है. बुधवार सुबह किसान दिल्ली के जंतर मंतर जाने के लिए जैसे ही चले वैसे ही दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर को पूरी तरीके से बंद कर दिया. वहीं दिल्ली से नोएडा आने वाले बॉर्डर को लेकर किसानों का कहना है कि रणनीति बनाई जा रही है और सुबह उसे भी बंद करके उस रोड पर भी धरना दिया जाएगा. किसानों का कहना है कि कुछ किसान अन्य जिलों से चिल्ला बॉर्डर की तरफ आ रहे हैं जो रास्ते में हैं और देर रात तक वह पहुंच जाएंगे, जिसके चलते बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ जाएगी और प्रदर्शन एक उग्र रूप ले सकता है.

चिल्ला बॉर्डर पर किसान बना रहे रणनीति

किसानों ने बनाई रणनीति दिल्ली से आने वाली रोड को करेंगे बंद

भारतीय किसान यूनियन भानु के साथ ही कुछ अन्य किसानों यूनियन के संगठन गुरुवार को चिल्ला बॉर्डर पर आएंगे और दिल्ली से नोएडा आने वाले रोड को बंद करके वहां धरना प्रदर्शन करेंगे. जिस की रणनीति किसानों ने बैठकर बनाई है. वही बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन भानु के कुछ कार्यकर्ता और पदाधिकारी दूसरे जिले से नोएडा के लिए चल दिए हैं जो रास्ते में हैं, देर रात तक उनके भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

किसानों का कहना है कि सरकार जब तक मांगें पूरी नहीं करेगी तब तक अनिश्चित काल के लिए धरना चलता रहेगा. वही आपको बता दें भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह आज चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन : सुप्रीम कोर्ट में आज साफ हो सकती है कमेटी की तस्वीर


नोएडा आने वाला रास्ता बंद कर दिया जाएगा

भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यूनियन के अंदर हुई गोपनीय बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन अंबावत से पूर्व ही दिल्ली से नोएडा आने वाला रास्ता बंद कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि गुरूवार सुबह 10 बजे से 10:30 बजे के बीच में दिल्ली से आने वाले रास्ते को बंद कर उस रोड पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

उन्होंने यह भी बताया की कुछ कार्यकर्ता यूनियन के और पदाधिकारी गोपनीय तरीके से बिना झंडा और पोस्टर के नोएडा पहुंचने वाले हैं, जिसके चलते किसानों की संख्या काफी चिल्ला बॉर्डर पर बढ़ जाएगी और यह धरना प्रदर्शन गुरुवार को एक उग्र रूप लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details