नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:ग्रेटर नोएडा राम चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ितों का कहना है कि वह सब्जी लेकर घर आए थे, तभी कुछ पुलिसकर्मी आए और उन्हें बेवजह पीटना शुरू कर दिया. साथ ही पुलिसकर्मियों ने मारपीट के बाद भद्दी गालियां देते हुए चले गए. जिसकी शिकायत पर पीड़ितों ने पुलिस के आला अधिकारियों से की है.
ग्रेटर नोएडा: पुलिसकर्मी पर लगा बेवजह बुजुर्ग को पीटने का आरोप, देखिए CCTV फुटेज
ग्रेटर नोएडा में बादलपुर पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुलिसकर्मी बुजुर्ग को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर पीड़ितों ने आला अधिकारियों से शिकायत की है.
'बुजुर्ग को बेवजह पीटा पुलिस ने'
ग्रेटर नोएडा बादलपुर कोतवाली एरिया के धोम मानिकपुर चौकी पर मारपीट की सूचना मिली. आरोप है कि घटनास्थल से वापस आते समय पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग को पहले लात मारी, जब बुजुर्ग ने लात मारे जाने का विरोध किया तो दबंग पुलिसकर्मियों ने एक के बाद एक डंडे मारने शुरू कर दिए. साथ ही बुजुर्ग को पकड़कर गाली गलौज की. पुलिसकर्मियों का भी जब इतने से मन नहीं भरा तो बुजुर्ग को जबरन पकड़कर चौकी ले जाने लगे. वहां मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बुजुर्ग को पुलिसकर्मी छोड़कर गाली गलौज करते हुए चले गए. पुलिसकर्मियों का ये पूरा कारनामा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
पीड़ित ने लगाई की इंसाफ की गुहार
पीड़ितों का कहना है कि बेवजह पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की. जिसकी शिकायत अब पीड़ित ने पुलिस के आला अधिकारियों से की है.