नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी से सटेग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज हुआ. ऑटो एक्सपो की थीम 'क्लीन और ग्रीन फ्यूल एनर्जी' रखी गई है. जिसकी वजह से सबसे अधिक जोर इलेक्ट्रिक वाहनों पर दिया गया है. वहीं इस दौरान रिलायंस ने जियो ने 'फ्यूचर कनेक्टेड व्हीकल इको सिस्टम' कॉन्सेप्ट पेश किया, जिसमे 4G कनेक्टिविटी पर आधारित इस इकोसिस्टम मेड डिवाइस और प्लेटफॉर्म के साथ डाटा एनालिटिक्स की भी तकनीकी प्रदर्शित की गई.
'घर बैठे रखें कार पर नजर'
बता दें कि जियो इस तकनीक से सड़क पर आने वाले खतरों से भी ड्राइवर को आगाह करेगी. इस तकनीक को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम का भी नाम दिया गया है. इस डिवाइस की खास बात यह है कि इसका रूट भी निर्धारित किया जा सकता है और अगर कार चालक उस रूट से भटकेगा तो उसकी मॉनिटरिंग की जा सकती है. सरल भाषा में बात करें तो यह कार की एक-एक जानकारी मोबाइल पर मिलेगी.
'कार की स्पीड कर सकते हैं कंट्रोल'
इस नई तकनीक की मदद से कार की ट्रैकिंग के अलावा उसकी स्पीड, माइलेज और रूट सभी पर नजर रखी जा सकती है. रिलायंस जियो ने ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक कार कनेक्ट नाम के डिवाइस भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की. वहीं यह कार्य के ऑनबोर्ड पोर्ट में आसानी से फिट हो जाएगी, जिससे कार के आसपास की गतिविधियां देखिए और रिकॉर्ड की जा सकती हैं.
'रेंटेड कार व्यापारियों के लिए सौगात'
नई तकनीक से लैस यह डिवाइस कार्गो वाईफाई जोन में बदल देगी, जिससे 8 मोबाइल या अन्य डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं. इसके अलावा कार के मल्टीपल सेंसस को भी इस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. साथ ही कार में कितना ईंधन बचा है या कार का कोई दरवाजा या मिरर तो नहीं खुला है, इसकी भी जानकारी भी आसानी से ली जा सकती है. वहीं कार मालिकों के अलावा इसका फायदा किराए की कारों का बड़ा कारोबार चलाने वाले व्यापारियों को भी होगा, जिन्हें कार की ट्रैकिंग के अलावा उसकी स्पीड माइलेज का भी ध्यान रखना पड़ता है.