नई दिल्ली/नोएडा :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मथुरा से ग्रेटर नोएडा दौरा और ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. उसके बाद शारदा विश्वविद्यालय कैंपस में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इससे पहले पुलिस विभाग के आला अधिकारी से लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. हर तरफ भाजपा के झंडे लगाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों में उत्साह भरने का प्रयास किया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा पहुंचकर चुनावी रणनीति को धार देंगे अमित शाह - नोएडा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मथुरा से ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. उसके बाद शारदा विश्वविद्यालय कैंपस में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में अमित शाह डोर टू डोर भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. साथ ही पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. इससे पूर्व प्रदेश स्तर के कई नेता आकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में प्रचार कर चुके हैं. भाजपा के बड़े चेहरे के रूप में अमित शाह पहली बार ग्रेटर नोएडा में डोर टू डोर प्रचार करेंगे. अमित शाह दोपहर तीन बजे के बाद ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. यहां 10 फरवरी को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें :डोर-टू-डोर कैंपेन: गुलाब लेकर कमल पर मांगा वोट, डिप्टी सीएम के प्रचंड दावे