दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के लिए ग्रेटर नोएडा में अलर्ट जारी

गणतंत्र दिवस शांति पूर्ण और बिना किसी अप्रिय घटना के मनाया जाए. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी की है. पुलिस ने जीआईपी, गार्डन गलेरिया मॉल और नोएडा के सेक्टर 18 में सघन तलाशी अभियान चलाया.

Alert declared in Greater Noida district in view of Republic Day security
गणतंत्र दिवस सुरक्षा-व्यवस्था ग्रेटर नोएडा पुलिस ग्रेटर नोएडा सुरक्षा अलर्ट डॉग स्वाड चेकिंग अभियान

By

Published : Jan 24, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 11:38 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गणतंत्र दिवस को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एलर्ट घोषित किया गया है. नोएडा में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके यह देखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गणतंत्र दिवस सुरक्षा-व्यवस्था ग्रेटर नोएडा पुलिस ग्रेटर नोएडा सुरक्षा अलर्ट डॉग स्वाड चेकिंग अभियान
26 जनवरी में महज दो दिन बचे हैं. इसी के मद्देनजर शहर में पहले ही सुरक्षा को लेकर खासी सतर्कता बरती जा रही है. सभी मॉल और रेस्टोरेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ डॉग स्वाड और बम निरोधक दस्ते से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर हो रही चेकिंग
हर किसी पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस मॉल को चेक कर रही है. गणतंत्र दिवस शांति पूर्ण और बिना किसी अप्रिय घटना के मनाया जाए. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी की है. पुलिस ने जीआईपी, गार्डन गलेरिया मॉल और नोएडा के सेक्टर 18 में सघन तलाशी अभियान चलाया. वहीं ग्रेटर नोएडा में अधिकारियों के साथ सभी मॉल और रेस्टोरेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा के साथ साथ डॉग स्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ सघन चेकिंग की गई.

हर संदिग्ध व्यक्ति और स्थिति पर पुलिस की नजर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. शहर की सुरक्षा में जरा सी भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे किसी तरह की वारदात को होने से पहले ही रोका जा सके. साथ ही संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details